Thursday, November 24, 2011

Flax can prevent Diabetes says Dr. N.K.Singh



अलसी के गुणों पर आधुनिक चिकित्सा विज्ञान द्वारा कई शोध किये गये हैं।  अभी हाल ही  में  सैन डियागो,  अमेरिका में अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन हुया था24 जून, 2011 को सम्मेलन में डा. एनड्रिया की टीम द्वारा प्रस्तुत शोध में यह बताया गया कि यदि प्रतिदिन 20 ग्राम अलसी खायी जाये, तो यह डायबिटीज होने की संभावना को रोक जा सकता है। यदि आपकी निराहार रक्तशर्करा 100 से 125 मिली ग्राम एवं खाने के दो घंटे बाद की 140 से 200 मिलीग्राम के बीच रहती है, तो आपको डायबिटीज होने की ज्यादा संभावना रहती है। इस अवस्था को प्री-डायबिटीज कहते हैंप्री डायबिटीज की अवस्था डायबिटीज के दुष्परिणामों के होने की संभावना में उतनी ही खतरनाक है, जितनी कि डायबिटीज की अवस्था है।  यदि आप  रोज 20 ग्राम अलसी खाने लगें तो ये तो रक्तशर्करा नियंत्रित होने लगती है और इंसुलिन की संवेदनशीलता बढ़ जाती है। यह खुलासा डा. एनड्रिया की टीम ने अमेरिका में हुए नये शोध में किया है।
  
Dr. N.K.Singh, DirectorDiabetes and Heart Research Centre,  Dhanbad
Website : http://www.dhrcindia.com/

2 comments:

Anonymous said...

sir, it is wonderful and looks great

Shri Sitaram Rasoi said...

Thats why I called it Diabetes Terminator.
Dr. Om

मैं गेहूं हूँ

लेखक डॉ. ओ.पी.वर्मा    मैं किसी पहचान का नहीं हूं मोहताज  मेरा नाम गेहूँ है, मैं भोजन का हूँ सरताज  अडानी, अंबानी को रखता हूँ मुट्ठी में  टा...