आज के कुंवर अलसी बाला की ही कामना करते हैं ???
1- वह हमेशा प्रसन्न, आज्ञाकारी, पतिव्रता और समर्पित रहती
है। वह न कभी क्रोध करती है,
न कभी शिकायत करती है, न कभी आलस्य करती है, न कभी बहाने करती है और न कभी सास ननद की निंदा करती है।
2- वह आकर्षक, सुंदर और रूपवती होती है। उसके केश लंबे और रेशमी होते हैं। उसकी
त्वचा उज्वल, नम, कोमल और मखमली होती है।
वह सुडौल और सम्मोहक देह की स्वामिनी होती है।
3- वह पति के प्यार में पागल रहती है व सदैव पति से
मिलने को आतुर रहती है। वह जल्दी ही गर्भ धारण करती है। उसके शरीर में पर्याप्त
ओम-3 वसा
अम्ल होते हैं जो उसके गर्भ में पल रहे भ्रूण के मस्तिष्क, कान और आंखों के समुचित
विकास के लिए अति आवश्यक होते हैं। शरीर में पर्याप्त ओम-3 वसा अम्ल होने से वह
स्वस्थ, सुंदर
और बुद्धिमान शिशु को जन्म देती है।
4- उसकी रजोनिवृत्ति सरल, सहज और स्निग्ध होती है
और जीवन के आखिरी पड़ाव में भी वह पति से अंतरंग घनिष्टता बनाये रखती है। उसे न
अवसाद, अनिद्रा, हॉट फ्लेशेज व
ऑस्टियोपोरोसिस होते हैं और न कभी कैंसर, उच्च रक्तचाप,
मधुमेह, अस्थिसंधशोथ
जैसे रोग होते हैं।
5- वह पूजाकक्ष में आध्यात्मिक, भोजनकक्ष में परिश्रमी, जीवनकक्ष में शांत और सौम्य व शयनकक्ष में उष्ण और कामातुर रहती है।
No comments:
Post a Comment