Thursday, September 14, 2017

कैंसर का बडविग उपचार कैंप और सेमीनार - स्वास्थ्य-सेतु उदयपुर 26-27 अगस्त, 2017


प्रेस –विज्ञप्ति 

दिनांक: 25 अगस्त 2017
कैंसर का बडविग उपचार

इंडिया के जाने-माने शोधकर्ता डॉ ओ.पी.वर्मा ने कैंसर पर विजय के बारे में विस्तार से चर्चा हेतू उदयपुर 26 अगस्त को आ रहे हैl डॉ वर्मा जर्मन डॉ बडविज आहार पद्धत्ति से इलाज करते है जिससे 90% रोगी ठीक हो जाते हैl जर्मनी के डॉ. ओटो वारबर्ग ने कैंसर के कारण की पहचान कर ली थी। उन्हें इस खोज के लिए वर्ष 1931 नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस ईलाज को पूर्णता तक पहुचाने के लिए डॉ बडविज सात बार नोबेल पुरुस्कार के लिए नामांकित हुई थीl डॉ वर्मा दो दिन तक रोगियों को स्वास्थ्य सेतु में देखेंगेl


बडविग आहार का सबसे मुख्य व्जंजन सूर्य की अपार ऊर्जा और इलेक्ट्रॉन्स से भरपूर ओमखंड है जो अलसी के कोल्ड-प्रेस्ड तेल और लो-फैट पनीर को ब्लेंड करके बनाया जाता है। बडविग उपचार पद्धति से कैंसरमुक्त भारत बनाने का सपना सच किया जा सकता है।


स्वास्थ्य-सेतु, एफ -४०, सेक्टर में उनकी वार्ता ‘कैंसर का बचाव ही उपचार है’ रविवार प्रातः 9.३० बजे रखी गई हैl सभी के लिए प्रवेश निशुल्क हैl रोगी 9828056166पर सम्पर्क करेंl

श्री जयन्ती जैन
रिटायर्ड कमिश्नर सैल्स टेक्स
9414289437
संस्थापक स्वास्थ्य सेतु















No comments:

मैं गेहूं हूँ

लेखक डॉ. ओ.पी.वर्मा    मैं किसी पहचान का नहीं हूं मोहताज  मेरा नाम गेहूँ है, मैं भोजन का हूँ सरताज  अडानी, अंबानी को रखता हूँ मुट्ठी में  टा...