Date: 2012/7/31
Subject: [यदाकदा] अलसी, दही और शहद का चमत्कार
To: dropvermaji@gmail.com
--
Blogger द्वारा यदाकदा के लिए 7/30/2012 09:06:00 PM को पोस्ट किया गया
Subject: [यदाकदा] अलसी, दही और शहद का चमत्कार
To: dropvermaji@gmail.com
करनाल हरियाणा के श्री पुरुषोत्तम बंसल को अलसी और शहद के सेवन से अभूतपूर्व लाभ हुआ। उन्होंने अपनी कहानी अलसी गुरु डा.ओपी वर्मा को भेजी है। श्री बंसल पिछले 34 साल से शहद का टेस्टिंग कर रहे हैं। वे इरिटेबल बावेल सिन्ड्रोम से पीड़ित थे। भूख बहुत कम लगती थी। पाचन शक्ति कमजोर होने से दो साल में 17 किलो वजन घट गया था। एलोपैथी, होमियोपैथी, आयुर्वेद सभी इलाज आजमा चुके लेकिन नतीजा सिफर रहा। वे जीवन से एक तरह निराश हो चुके थे। 2009 में उन्होंने अहा जिंदगी में डा.ओपी वर्मा का अलसी पर आलेख पढ़ा तो अलसी खाना शुरु की। रोज ताजा दही के साथ दो चम्मच पीसी अलसी और उसमें दो चम्मच शुद्ध शहद मिला कर लेने लगे। चंद दिनों में ही चमत्कारिक लाभ हुआ। पाचन सुधर गया, दस्त पतले होते थे तो बंधे हुए होने लगे। वजन भी बढ़ने लगा। एंटीबायोटिक के बारबार सेवन से छुटकारा मिल गया। सारी समस्याएं दूर हो गई। फिर तो उन्होंने डाक्टर वर्मा के निर्देश अनुसार कैंसर से पीड़ित अपने पिताजी का भी उपचार किया और उन्हें भी बहुत लाभ हुआ। वर्तमान में वे 54 वर्ष के हैं और शहद टेस्टिंग के कार्य में लगे हैं। अलसी और डा.वर्मा के शुक्रगुजार हैं, अहा जिंदगी में जिनके आलेख से उनकी जिंदगी में भी रौनक लौट आई।
--
Blogger द्वारा यदाकदा के लिए 7/30/2012 09:06:00 PM को पोस्ट किया गया
No comments:
Post a Comment