Friday, December 9, 2011

Multiple Sclerosis


सुरेश सक्सेनाः- बनारस उम्र 44 वर्ष

मैं कुछ वर्षों से मल्टीपल स्क्लिरोसिस जैसे खतरनाक रोग से पीड़ित हूँ। ठीक से चल नहीं पाता हूँ , काम नहीं कर पाता हूँ, पिछले वर्ष मेरी पत्नी भारती ने निरोग धाम में अलसी का लेख पढ़ा और डॉ. ओ.पी. वर्मा से बात की उनकी सलाह के अनुसार मैं तब से नियमित अलसी का सेवन कर रहा हूँ मुझे अलसी से इतना ज्यादा फायदा हुआ है कि मेरी पत्नी ने डॉ. वर्मा को फोन करके बताया था। कि मुझे बहुत फायदा हुआ है। और ऐसा लगता है कि मुर्दे में नई जान आ गयी हो। 

No comments:

मैं गेहूं हूँ

लेखक डॉ. ओ.पी.वर्मा    मैं किसी पहचान का नहीं हूं मोहताज  मेरा नाम गेहूँ है, मैं भोजन का हूँ सरताज  अडानी, अंबानी को रखता हूँ मुट्ठी में  टा...