परिचय
- नाम – डॉ. ओ. पी. वर्मा
- पिता का नाम- श्री प्रभुलाल जी वर्मा
- जन्म तिथि -10 अक्टूबर, 1950
- पता – वैभव हॉस्पीटल और रिसर्च इन्स्टिट्यूट, 7-बी-43, महावीर नगर तृतीय, कोटा राज.
शैक्षणिक योग्यता
- सेकण्डरी स्कूल परीक्षा 1966 मल्टीपरपज हायर सेकेण्डरी स्कूल, कोटा राज. से उत्तीर्ण की और बोर्ड में छठी रेंक प्राप्त की।
- हायर सेकण्डरी स्कूल परीक्षा 1967 मल्टीपरपज हायर सेकेण्डरी स्कूल, कोटा राज. से उत्तीर्ण की और बोर्ड में दूसरी रेंक प्राप्त की।
- एम.बी.बी.एस. मार्च 1973 में आर.एन.टी. मेडीकल कालेज, उदयपुर से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की।
- 1984 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, इंगलैन्ड से एम.आर.एस.एच. की उपाधि प्राप्त की।
- राष्ट्रपति से राष्ट्रपति स्काउट पुरुस्कार प्राप्त किया।
गतिविधिया और विशेष उपलब्धियाँ
- अपने शिक्षण काल में ड्राइंग, पेन्टिंग, फोटोग्राफी, कविताएँ, लेखन आदि में निरंतर पुरूस्कार प्राप्त किये।
- मै हमेशा अपनी क्लास, स्कूल, कालेज और बोर्ड में पढाई में सबसे अव्वल ही रहा और हमेशा पुरुस्कार प्राप्त किये।
- मार्च 1976 से अक्टूबर 2010 तक राजकीय सेवा में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्य किया।
- 1976 में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, अटरू के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के पद पर कार्य किया। परिवार नियोजन में बहुत कार्य किया। पूरे कोटा जिला में सबसे ज्यादा पुरूष और महिला नसबंदी में आपरेशन किये और पुरुस्कार प्राप्त किया।
- 2005 में राजस्थान प्रदेश के Good Governance Program में ट्यूटर के पद पर कार्य किया जो पूरे वर्ष भर चला औप पुरुस्कार प्राप्त किया।
- अलसी चेतना यात्रा नामक संस्था की स्थापना की। पिछले पांच वर्षो से आयुवर्धक, आरोग्यवर्धक, चमत्कारी और दिव्य भोजन अलसी की जागरूकता के लिए कार्य कर रहा हूँ। कई वर्कशाप और सेमीनार आयोजित किये। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में अलसी और अन्य विषयों पर लेख प्रकाशित हुए। रेडियो व टेलीविजन पर कार्य कर प्रस्तुत किये।
- संस्था की ओर से मुफ्त वितरण हेतु अलसी महिमा नामक पुस्तक प्रकाशित की।
- 2010 में अंत में अलसी का अलख जगाने के उदेश्य से अलसी-रथ द्वारा चेतना-यात्राएं निकाली, जिनमें राजस्थान और मध्य प्रदेश में सभी बड़े-बड़े शहरों में प्रोग्राम, सेमीनार और पत्रकार वार्ताएं आयोजित की। इन यात्राओं हमने 7000 किलोमीटर का सफर अलसी-रथ पर किया।
- सन् 1981 से 1993 तक विदेश में रहा। लीबिया और ब्रिटेन में कार्य किया और यूरोप, माल्टा, मिस्र, पाकिस्तान, कुवैत और दुबई की यात्राएं की।
संस्था के उद्देश्य
अलसी के बारे में जागरूकता लाने के अलावा हमारी संस्था के अन्य उद्देश्य हैं।
- जैविक खाद्य पदार्थों के उत्पादन, उपयोग को प्रोत्साहन देना और लोगों को जैविक खाद्य पदार्थों के लाभ समझाना।
- खाद्य पदार्थों में मिलावट, जो आज की सबसे गंभीर समस्या है, के बारे में लोगों को जानकारी देना। मिलावट रोकने के लिए सम्बंधित विभागों से सामंजस्य रखते हुए कार्यवाही करना।
- अलसी के तेल, पनीर, तथा कैंसर रोधी फल व सब्जियों से विकसित किया हुआ डॉ. बुडविज आहार-विहार कैंसर के रोगियों को उपलब्ध करवाने हेतु पूरे भारत में बुडविज प्रोटोकोल कैंद्रों का निर्माण करना।
- कोटा में देश-विदेश के रोगियों को उच्च स्तरीय प्राकृतिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु विशाल हर्बल पार्क विकसित करना।
12 comments:
आपकी उपलब्धियों के लिए बधाई और भविष्य की योजना के लिए शुभकामना
How flaxseed is helpful to bald people.
wonderful work Dr. you are doing..
May almighty fulfill all your projects, and research.
keep it up...
Respected Doctor Verma, Wish you Happy Diwali, I was introduced to your blog by Shri Jayanti Jain Udaipur.
Sir My wife is suffering from SLE (Auto immune Disease) Please suggest some how to use Flax seed and other food for healthy leaving.
Thanks & Regards
Vikram Pareek
सम्मानीय डॉ. वर्मा,
मैंने आपकी पुस्तक अलसी महिमा पढ़ी | मैं एक रिसर्च स्कॉलर हूँ | मुझे अपने शोध में आपकी इस पुस्तक से मदद मिल रही है | व्यक्तिगत रूप से मुझे यह पुस्तक और इसमें लिखी गई अलसी चालीसा बहुत रोचक लगी | आपके इस सराहनीय प्रयास के लिए आपको साधुवाद|
आपकी उपलब्धियों के लिए बधाई और भविष्य की योजना के लिए शुभकामना
dr sahib,
one of the best web site i have ever seen.
but amazingly it did not had contact me link.
if some body want to write you personally or wnnt to spk ,
you are doing a great job dr sahib.
Thanks Dr.Varma. Your Information about ALSI is really useful for public
Thanks Dr.Varma. Your Information about ALSI is really useful for public
Good work
DEAR DR.VERMA.IN FACT,U R DOING HIGHEST APPRECIABLE & NOBLE WORK AGAINS CANCER IN ACCORDANCE WITH DR JOHANNA BUDWIG RESEARCHES & FLAXSEEDS THERAPY.THANKS AND BEST WISHES.KINDLY FLASH ON UR CONTACT PHONE NUMBERS TOO TO CONTACT U EASILY WITHIN SHORTEST TIME PERIOD WHO IS SUFFERING & STRUGGLING FOR THEIR SURVIVAL WITH
FREE FROM CANCER & HEALTH LIFE. I KNOW SUCH FEW PERSONS SUFFERING FROM CANCER.IF U GIVE UR CONTACT NUMBERS,I WOULD REFER THEM TO CONTACT U IMMEDIATELY.
THKS.
RGDS.
***U.P.SINGH, SATNA. (M.P.).
CONTACT: 8871047663/ 8319663950
Whatsapp: 9039582788
facebook: singh up satna
Post a Comment