Saturday, October 8, 2011

Orange Chutney



नारंगी चटनी
सामग्रीः –
1. कटा हुआ पपीता एक कटोरी 
 2. कटा हुआ गाजर एक कटोरी 
 3. कटा हुआ टमाटर एक कटोरी 
 4. ताजा पिसी अलसी दो चम्मच 
 5. लाल मिर्च पाउडर एक चम्मच 
 6. जीरा एक चौथाई चम्मच 
 7. आधे कटे हुए नींबू का रस 
 8. नमक स्वादानुसार




बनाने की विधिः-

उपर्युक्त सभी सामग्री को मिक्सी के चटनी जार में डाल कर अच्छी तरह पिसे लें और नारंगी पौष्टिक चटनी का आनंद लें।

No comments:

मैं गेहूं हूँ

लेखक डॉ. ओ.पी.वर्मा    मैं किसी पहचान का नहीं हूं मोहताज  मेरा नाम गेहूँ है, मैं भोजन का हूँ सरताज  अडानी, अंबानी को रखता हूँ मुट्ठी में  टा...