
लोग अक्सर सवाल करते हैं कि अलसी की रोज कितनी मात्रा ली जाए। डा.वर्मा तीन चम्मच रोज लेने का सुझाव देते हैं। मेरा अनुभव कुछ और है, हर व्यक्ति के शरीर की आवश्यकता अलग-अलग होती है। एक से तीन चम्मच के बीच उसे कितनी अलसी लेनी चाहिए यह वह खुद अनुभव से तय करे तो अधिक अच्छा है। एज डायरेक्टेड बाय फिजिशियन के बजाय एज रिक्वायर्ड योर बाडी का सिद्धांत ज्यादा सही हो सकता है।
No comments:
Post a Comment