Tuesday, October 13, 2015

Great Cancer Survivor - Ratan Lal Tailor

 Great Cancer Survivor - Ratan Lal Tailor 
दुनिया कैंसर से डरती है और कैंसर हमसे





          In 2000, brave Ratan Lal Tailor (Resident of Ujjain, M.P.) had pain abdomen, weight loss, anemia and melena. Endoscopy, barium enema study and other investigations were done. He was diagnosed as a case of Cancer Colon. He was operated at M.Y.H. Medical College Hospital, Indore and received 5 cycles of chemo. He remained in remission up to June, 2013.

          Then he suffered from hematuria and frequent urination. He actually developed metastasis in right Kidney, ureter and UV junction. Second surgery was performed and Right Kidney and ureter was removed. TURP (Prostate) was also performed. A few months later, he had Mets in abdomen including liver. He was prescribed Nexavar (Sorafenib), but was discontinued because he developed severe diarrhea and other complications.





          Then he came to me in September, 2014. During conversation he told me that he never fears from cancer and he will not die of cancer. I was impressed from his strong will power and positive attitude. I gave him my book and suggested him to take Budwig Protocol. He deeply studied the book and followed the protocol religiously with full faith. On 25th May, 2015 he had colonoscopy, USG and Biopsy. All his doctors declared him CANCER FREE. What a result! Budwig Protocol is just great. He is highly thankful to me as well as Dr. Budwig.


Monday, October 12, 2015

Electron Butter - Beets



   Electron Butter is a scientifically designed healthiest fat, prepared by blending cold-pressed virgin Flaxseed and Coconut oil. Dr. Budwig developed this miracle fat. Flax Oil contains vital, electron rich, omega-3 fat called Alpha-linolenic acid ALA (head of the Omega-3 family). Electrons are key to health and longevity. Electrons are extremely important to the body’s overall energy exchange potential “the flow of life force.” This is biggest “Anti-entropy Factor”. It acts as a Natural Aspirin and lowers cholesterol. It lowers the risk of heart attack (Coronary Artery Disease) and atherosclerosis. It helps to alleviate depression and reducing aggression. It improves memory and learning skill. Also improves immunity and treats allergic disorders, inflammatory skin problems such as psoriasis and eczema. It wonderfully cures osteoarthritis, and gout. It helps in Pre Menstrual Syndrome PMS and Menopausal Symptoms – Hot flushes, depression and mood swing. 
   

   Coconut oil contains tiny and tender Medium Chain Fatty Acids (MCFAs), the most important being Lauric acid. It actually helps stimulate your body's metabolism, supports immune system and powerful virus and bacteria destroyer. It controls weight. It is a heart healthy, Keeps skin healthy and young. Supports the proper functioning of your thyroid. Garlic and onion provides flavor and stability. Beets make it colorful.

इलेक्ट्रोन बटर - तुलसी और नीम


खुदा ने भेजा सेहत का हवाला 
ओमेगा-3 से भरपूर हर निवाला

   इलेक्ट्रोन बटर अलसी और नारियल के कोल्ड-प्रेस्ड तेल से बनाया जाता है। यह अल्फा-लिनोलेनिक एसिड
(ओमेगा-3 फैट का मुखिया) से भरपूर दुनिया का श्रेष्ठतम फैट है, जिसमें सजीव, ऊर्जावान और गतिशील इलेक्ट्रोन्स होते हैं। ये इलेक्ट्रोन्स हमें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करते हैं। यही अमरत्व घटक हैं जो हमें मानुष बनाते है। यह बटर हृदय हितैषी है, कॉलेस्टेरोल को नियंत्रण में रखता है, दिल के ब्लॉक खोलता है और हार्ट अटेक के कारण पर अटेक करता है। यह डायबिटीज को टर्मिनेट करता है। यह इम्यूनिटी का आधार है और अनेक ऐलर्जिक रोग जैसे सोरायसिस, एग्जीमा आदि का उपचार है। यह जोड़ के हर रोग का तोड़ है और मेनोपॉज की तकलीफें जैसे हॉट फ्लशेज, डिप्रेशन, पति पर अचानक खुंदक आना आदि पर पॉज़ लगाता है। लिनोलेनिक एसिड माइंड के सर्किट का सिमकार्ड है, मेमोरी बढ़ाता है, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करता है और सफलता के सारे द्वार खोल देता है।

   नारियल तेल में लॉरिक एसिड नाम का एक कोमल और अदना सा मीडियम चेन फैटी एसिड भी होता है, जो बिना पित्त की मदद के सीधा लीवर में पहुँचता है, जहाँ यह मेटाबोलिज्म को उत्साहित करता है और ऊर्जा बनाता है। यह हृदय के लिए हितकारी है। हमारा शरीर इसे मोनोलॉरिन में परिवर्तित करता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाता है और एंटीबेक्टीरियल व एंटीवायरल (इंफ्लुएंजा, हरपीज, एच.आई.वी. आदि) है। यह वजन घटाता है, थायरॉयड, केश और त्वचा को स्वस्थ रखता है। प्याज़ और लहसुन इसे महक और स्थिरता प्रदान करते हैं। तुलसी और नीम इसे बेहद गुणकारी बनाते हैं।

   आप इसे रोटी, परोटा, ब्रेड, सलाद, या पुलाव के साथ प्रयोग कर सकते हैं। आप इसे खाना पकाने में प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए पहले आप कढ़ाही या पेन को गर्म करें, फिर इलेक्ट्रोन बटर डाल कर सिर्फ 2-3 मिनट तक अपना व्यंजन फ्राई करें और फिर पानी मिला कर आगे की कुकिंग कर सकते हैं।

इलेक्ट्रोन बटर - अदरक और हल्दी



   खुदा ने भेजा सेहत का हवाला
   ओमेगा-3 से भरपूर हर निवाला

   इलेक्ट्रोन बटर अलसी और नारियल के कोल्ड-प्रेस्ड तेल से बनाया जाता है। यह अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (ओमेगा-3 फैट का मुखिया) से भरपूर दुनिया का श्रेष्ठतम फैट है, जिसमें सजीव, ऊर्जावान और गतिशील इलेक्ट्रोन्स होते हैं। ये इलेक्ट्रोन्स हमें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करते हैं। यही अमरत्व घटक हैं जो हमें मानुष बनाते है। यह बटर हृदय हितैषी है, कॉलेस्टेरोल को नियंत्रण में रखता है, दिल के ब्लॉक खोलता है और हार्ट अटेक के कारण पर अटेक करता है। यह डायबिटीज को टर्मिनेट करती है। यह इम्यूनिटी का आधार है और अनेक ऐलर्जिक रोग जैसे सोरायसिस, एग्जीमा आदि का उपचार है। यह जोड़ के हर रोग का तोड़ है और मेनोपॉज की तकलीफें जैसे हॉट फ्लशेज, डिप्रेशन, पति पर अचानक खुंदक आना आदि पर पॉज़ लगाता है। लिनोलेनिक एसिड माइंड के सर्किट का सिमकार्ड है, मेमोरी बढ़ाता है, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करता है और सफलता के सारे द्वार खोल देता है।

   नारियल तेल में लॉरिक एसिड नाम का एक कोमल और अदना सा मीडियम चेन फैटी एसिड भी होता है, जो बिना पित्त की मदद के सीधा लीवर में पहुँचता है, जहाँ यह मेटाबोलिज्म को उत्साहित करता है और ऊर्जा बनाता है। यह हृदय के लिए हितकारी है। हमारा शरीर इसे मोनोलॉरिन में परिवर्तित करता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाता है और एंटीबेक्टीरियल व एंटीवायरल (इंफ्लुएंजा, हरपीज, एच.आई.वी. आदि) है। यह वजन घटाता है, थायरॉयड, केश और त्वचा को स्वस्थ रखता है। प्याज़ और लहसुन इसे महक और स्थिरता प्रदान करते हैं। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी और अदरक इसे बेहद लजीज़ बनाते हैं।

   आप इसे रोटी, परोटा, ब्रेड, सलाद, या पुलाव के साथ प्रयोग कर सकते हैं। आप इसे खाना पकाने में प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए पहले आप कढ़ाही या पेन को गर्म करें, फिर इलेक्ट्रोन बटर डाल कर सिर्फ 2-3 मिनट तक अपना व्यंजन फ्राई करें और फिर पानी मिला कर आगे की कुकिंग कर सकते हैं।

मैं गेहूं हूँ

लेखक डॉ. ओ.पी.वर्मा    मैं किसी पहचान का नहीं हूं मोहताज  मेरा नाम गेहूँ है, मैं भोजन का हूँ सरताज  अडानी, अंबानी को रखता हूँ मुट्ठी में  टा...