Saturday, December 3, 2011

Seven Energy Wheels



सात सामान्य प्राथमिक चक्र इस प्रकार बताये गए हैं।


1- मूलाधार, (संस्कृत: मूलाधार, Muladhara) आधार चक्र

 


2- स्वाधिष्ठान, (संस्कृत: स्वाधिष्ठान, Svadhisthana) त्रिक चक्र 



3- मणिपुर, (संस्कृत: मणिपुर, Mauipura) नाभि चक्र




4- अनाहत, (संस्कृत: अनाहत, Anahata) हृदय चक्र




5- विशुद्ध, (संस्कृत: विशुद्ध, Visuddha) कंठ चक्र





6- अजना, (संस्कृत: आज्ञा, Ajna) ललाट या तृतीय नेत्र
7- सहस्रार, (संस्कृत: सहस्रार, Sahasrara) शीर्ष चक्र


2 comments:

Shri Sitaram Rasoi said...
This comment has been removed by the author.
Shri Sitaram Rasoi said...

ऐसा लग रहा है जैसे ओबामा कह रहा हो कश्मीर न तुम्हारा न पाकिस्तान का कश्मीर तो अब ओबामा लेगा। बोल देता है कि नहीं वर्ना ये मरोड़ी गर्दन।

मैं गेहूं हूँ

लेखक डॉ. ओ.पी.वर्मा    मैं किसी पहचान का नहीं हूं मोहताज  मेरा नाम गेहूँ है, मैं भोजन का हूँ सरताज  अडानी, अंबानी को रखता हूँ मुट्ठी में  टा...